achi baatein image kuch achi baatein facebook ssachi baatein shayari

Acchi_Baate

  • kuch achi baatein bataye
    achi baatein image
    kuch achi baatein facebook
    sachi baatein shayari
    achi bate status
    achi baat status in hindi
    aaj ki achi baat in hindi

achi baatein image

achi baatein image

achi baatein image

achi baatein image

achi baatein image


Click here 👇 👇👇👇👇👇👇👇












achi baatein image

achi baatein image



achi baatein image





achi baatein shayari




कभी भी शादी वाले खाने की निंदा मत करो दोस्तो क्योंकि एक पिता कई सालों तक कमाता है एक दिन की दावत के लिए.... 

एक उम्र के बाद आप ये भी समझ जाओगे की माँ बाप के अलावा दूसरा कोई भी आपका 100 प्रतिशत साथ नहीं देगा .







सिर्फ मैं सही हूँ और सामने वाला गलत यही सोच सारे रिश्तों को खत्म कर रही है. एक बार सामने वाले के पक्ष से भी जरूर सोचिए क्या पता कुछ गलती आपकी भी हो क्योंकि केवल 1 आदमी ही गलत नहीं हो सकता .








फर्जी और दोहरे लोगों के साथ रहने से बेहतर आप अकेले रहिए आप ज्यादा खुश रहेंगे .


हमेशा सत्य कहो और स्पष्ट बात करो जो अपना होगा वो समझ जाएगा और पराया हुआ वो छूट जाएगा और यदि सच को सुन कर कोई आपसे दूर हो रहा है तो उसे बेशक होने दिजिए .








जो लोग हर काम में आगे रहते है, 
वो इसलिए नहीं कि वो मुर्ख होते है  
बल्कि इसलिए की उन्हें अपनी जिम्मदारी 
का एहसास होता है !!

🌹💐🌹 🌹💐🌹

प्यार और पक्षी को खुला छोड़ दो लौट कर आया तो समझ जाना आपका था वरना समझ जाना आपका था ही नहीं . 










कुछ बड़ा पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है सिर्फ खाना खा कर जीवन तो जानवर भी जीते है


एक शौक बेमिशाल रखा करो, परिस्थिति कैसी भी हो चेहरे पर मुस्कान रखा करो .








सच्चा प्रेम वो नहीं जो तुम्हारे अच्छे मूड में तुमसे बात करने का मजा ले सच्चा प्रेम तो वह है जो तुम्हारे 99 बार बात करने से मना करने पर भी 100 वी बार तुमसे पूछे कि क्या हुआ बताओगे अब ?


लोगों से डरना छोड़ दीजिए, इज़्ज़त ऊपर वाला देता है लोग नहीं 


जो सच्चा प्यार करता है वो आपके शब्दों से पहले आपकी भावनाओं को समझ जाएगा. और जिसे सच्चा प्यार नहीं होगा वो केवल आपके शब्दों को सुन कर उस पर रिएक्ट कर देगा








अपने सबसे खास से धोखा खाने के बाद लोग चाह कर भी किसी पर 100 प्रतिशत भरोसा नहीं कर पाते


वो करो जो आपको पसंद है लोगों की चिंता मत करो क्योंकि लोगों का काम है कमी निकालना. लोग तो भगवान में भी कमी निकाल देते है फिर हम तो इंसान है .


कमजोर वक्त होता है व्यक्ति नहीं।







एक कड़वा सच सुन लो - किसी के लिए यदि मर भी जाओगे ना उसमें भी वो कमी निकाल लेगा इस लिए आपको जो सही लगे वो कीजिए. लोगों की बातों पर ध्यान देना बंद कीजिए तभी आप चैन से जी पॉएँगे .


माँ बाप को छोड़ कर दुनिया के हर रिश्ते में कोई ना कोई सौदा जरूर होता है और जो लोग बिना सौदा किये किसी से सच्चा प्रेम करते है उन्हें तो लोग मूर्ख समझ लेते है .









सुखी केवल वही रह सकता है जो ये जान गया है कि दुनिया में कोई सूखी नहीं है








किसी रिश्ते में यदि आप सच्चे रहे हो उसके बाद भी आपको धोखा मिला है तो उदास मत होइए घूम आने दो उसे पूरी दुनिया, जब कोई आप सा नहीं मिलेगा, वैल्यू उसे तब समझ आएगी

त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं क्योंकि एक सांस लेने के लिए भी पहली सांस छोड़नी पड़ती है .








सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते सिवाय समय और इज़्ज़त के


जो व्यक्ति अपनी गलतियों और अपनी बुराइयों के लिए खुद से लड़ता है उसे कोई नहीं हरा सकता








खुद को स्पेशल समझ कर जीना शुरू करो क्योंकि भगवान ने कोई भी चीज़ फालतू नहीं बनाई है .


▪️पढ़ने की आदत कैसे डालें ?








जवाब - सिर्फ पढ़ने की ही नहीं किसी भी नई आदत को अपनाने में 21 दिन का समय लगता है ये वैज्ञानिकों द्वारा भी साबित किया जा चुका है . 21 दिन...... 
                   
              

किसी का जवाब ना आना भी एक जवाब ही है की अब वो इंसान आपके साथ नहीं रहना चाहता . आप भी समझदारी के साथ फैसला लीजिए उसे उसके हाल पर छोड़ दीजिए .







अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता है ।

यदि हर वक्त तुम्हारी किस्मत का फ़ैसला कोई दूसरा ले रहा है तो तुम भविष्य में सूखी रहने की उम्मीद मत करो क्योंकि तुम्हें तुमसे बेहतर दूसरा कोई नहीं जानता. इसलिए अपने फैसले खुद लो .







यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का


किसी जगह पर बिना बुलाये चले जाना, बिना पूछे बहुत अधिक बोलते रहना, जिस चीज या व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए उस पर विश्वास करना, मुर्ख लोगों के लक्षण होते है ।







अक्सर लोग कुछ नया और बेहतर पाने के चक्कर में उन बेहतर चीजों को भी खो देते है जो पहले से उनके पास मौजूद होती है

जिस चेहरे को देखने के लिए क्रिकेट देखते थे उसने सन्यास ले लिया😔









एक - दो बार की गलती पे किसी को माफ़ कर देना, लेकिन बार बार किसी की गलती माफ करके उसपे यकीन मत करना वरना अंत में आप ही बेवकूफ बनेंगे


अच्छे जरूर बनें लेकिन साबित करने की कोशिश ना करें.जो व्यक्ति सही होता है वो सफाई देने में अपना समय व्यर्थ नहीं करता . 





एक टिप्पणी भेजें

🙏🙏🙏
आप का अमूल्य सुझाव देने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏 आप को ये पोस्ट कैसी लगी है ❤️

और नया पुराने