Shayari

Shayari

Love shayari hindi

बहसरत नहीं, अरमान नहीं, आसनहीं, तेरी यादों के सिवा और कुछ पास नहीं।

तेरी मस्तानी अदा से घायल हुपहम, तेरी तिरछी नजरों से घायल हुए हम, दिल की भावनाएँ कागज पे लिखकर, शायद तेरे ही लिए शायर भी हुए हम।

अश्क बसे है नज़रों में, मन में तस्वीर तुम्हारी है, आकर तुमसे मिल न सका, यह कैसी तकदीर हमारी है।

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है, वेफरियाद नहीं करते हैं। जुबां से कह नहीं सकते, जो दिल से प्यार करते हैं।

किसी को क्या बताएं कि कितने मजबूर है हम। चाहा था एक तुमको और तुमसे ही दूर हैं हम।

जिंदगी अजीब है, हमको जीना नहीं आता है, हर घूंट में नशा है, हमको पीना नहीं आता है।
Tuje miss karna meri hobby

Tera khayal rakhna meri job

Tuje khush rakhna mera dream

Tere liye dua karna meri duty

Tuje tang karna mera pyar

Ye mssg apne un best friends ko bhejo jinhe app khona nehi chahte mujhe bi bhejna agar me hu to..❤❤

और नया पुराने