Khwahish Quotes in Hindi ख्वाहिश पर सुविचार khawahish shayari

Khwahish Quotes in Hindi ख्वाहिश पर सुविचार



  शायरी,अरमान पर शायरी, khawahish status,तमन्ना है मेरे मन की शायरी,ख्वाब शायरी,चाहत पर गजल, khawahish shayari, khawahish qoutes in Hindi





इच्छा शायरी,अरमान पर शायरी,ख्वाहिश शायरी रेख़्ता,तमन्ना है मेरे मन की शायरी,ख्वाब शायरी,चाहत पर गजल,शेर और शायरी में अंतर,ख्वाहिश का पर्यायवाची



उम्मीद वर्षो से दहलीज पर खड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है की सब अच्छा होगा !!




इन्सान की चाहत की उड़ने के लिए पर मिले,
और परिंदों की चाहत की रहने के लिए घर मिले !!



प्रत्येक व्यक्ति को सुबह परमात्मा दो रास्ते देता है,
उठिए और अपने मनचाहे सपने पुरे कीजिये,
या सोते रहिये और अपने मनचाहे सपने देखते रहिये !!



हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है,
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है,
इसलिए सदैव बेहतर की उम्मीद करें !!

इच्छा शायरी,अरमान पर शायरी,ख्वाहिश शायरी रेख़्ता,तमन्ना है मेरे मन की शायरी,ख्वाब शायरी,चाहत पर गजल,शेर और शायरी में अंतर,ख्वाहिश का पर्यायवाची


इच्छा बुरी बला,
पूरी ना हो तो क्रोध बढ़ता है,
और पूरी हो तो लोभ बढ़ता है !!



दिल की आवाज से नगमे बदल जाते है,
साथ न दे तो अपने भी बदल जाते है,
पलकें भी ज़रा संभाल कर झपकना,
क्यूंकि पलकें झपकने से सपने बदल जाते है !!



ख्वाहिशों का काफ़िला भी बड़ा अजीब है,
अक्सर गुजरता वहाँ से है जहाँ रास्ते नहीं होते !!


अपने हमसफ़र को अपने जैसा 
होने की उम्मीद मत कीजिये,
क्यूंकि आप किसीका सीधा हाथ अपने सीधे
हाथ में पकड़कर उसके साथ नहीं चल सकते !!

इच्छा शायरी,अरमान पर शायरी,ख्वाहिश शायरी रेख़्ता,तमन्ना है मेरे मन की शायरी,ख्वाब शायरी,चाहत पर गजल,शेर और शायरी में अंतर,ख्वाहिश का पर्यायवाची


हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पूरा ना हो पर आवाज तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरूआत तो दो !!



उम्मीद वर्षो से दहलीज पर खड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है की सब अच्छा होगा !!



ख्वाबों के अन्दर ज़िंदा मत रहो,
बल्कि ख्वाबों को अपने अन्दर ज़िंदा रखो !!




हे इश्वर मुझे इतना निचे न गिराना की 
मैं पुकारू और तू सुन न पाये,
और इतना ऊपर भी न उठाना की 
तू पुकारे और मैं सुन न पाऊ !!

इच्छा शायरी,अरमान पर शायरी,ख्वाहिश शायरी रेख़्ता,तमन्ना है मेरे मन की शायरी,ख्वाब शायरी,चाहत पर गजल,शेर और शायरी में अंतर,ख्वाहिश का पर्यायवाची


मनुष्य की आशा का पेट कभी नहीं भरता,
वह तो समुद्र है जो कभी भरता ही नहीं !!




इन्सान को इन्सान धोखा नहीं देता है,
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है 
जो वो दूसरों से रखता है !!




जिन्दगी को कभी आजमा तो सही,
एक सपना पलक पर सजा तो सही,
पाँव ऊँचाइयों के शिखर छू सके,
सोच को पंख अपने लगा तो सही !!




ख्वाहिशों से इस कदर भरा पड़ा है घर,
रिश्तें जरा सी जगह को तरसते है !!



मिल सके जो आसानी से 
उसकी ख्वाहिश किसे है ?
जिद तो उसकी है 
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!

इच्छा शायरी,अरमान पर शायरी,ख्वाहिश शायरी रेख़्ता,तमन्ना है मेरे मन की शायरी,ख्वाब शायरी,चाहत पर गजल,शेर और शायरी में अंतर,ख्वाहिश का पर्यायवाची


हल्की फुल्की सी है जिन्दगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का है !!




इन्सान ख्वाहिशो से बंधा 
एक जिद्दी परिंदा है,
जो उम्मीदों से ही घायल है
और उम्मीदों से ही ज़िंदा है !!




ख्वाबों के अन्दर ज़िंदा मत रहो,
बल्कि ख्वाबों को अपने अन्दर ज़िंदा रखो !!




हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पुरे ना हो पर आवाज तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरुआत तो दो !!



भले अभी हो अंधियारा,
पर उजियारे की आस न खोना,
जैसे आया चला जायेगा,
बस मन से विश्वास न खोना !!



कमाल का हौंसला दिया 
रब ने हम इन्सानों को,
वाकिफ हम अगले पल से भी नहीं 
और वाडे कर लेते है जन्मों के !!



एक व्यक्ति द्वारा स्वामी विवेकानंद से पूछा गया,
सब कुछ खोने से ज्यादा बुरा क्या है ?
स्वामी जी ने उत्तर दिया की 
वो ऊमीद खोना जिसके भरोसे पर हम 
सब कुछ वापस पा सकते है !!




साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते,
लोग कहते है की मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है, सपने नहीं टुटा करते !!




एक टिप्पणी भेजें

🙏🙏🙏
आप का अमूल्य सुझाव देने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏 आप को ये पोस्ट कैसी लगी है ❤️

और नया पुराने