+250 top प्रेरणादायक विचार Prernadayak vichar in Hindi Images
– आज आप सही पोस्ट में आए है आपका सुहागत है आज हम एक से बढ़कर एक प्रेणादायक विचार लाये है
- प्रेरणादायक विचार in हिंदी
- प्रेरणा देने वाले विचार 2021
- प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी
- जीवन और खुशी के बारे में प्रेरणादायक उद्धरण
याद रखना दुनिया में कोई भी लड़का या कोई भी लड़की आपके माँ बाप और करियर से बढ़कर नहीं होने चाहिए ।
आज औकात की बात करने वालों को इतनी बड़ी औकात बना कर दिखाओ की, आपके सामने खड़े रहने की भी, उनकी औकात ही ना बचे, वो केवल आपको दूर से देख कर ही अफसोस करें ।
भगवान श्री कृष्ण ने कहा है व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वो विश्वास के साथ इक्छुक वस्तु पर लगातार मेहनत करे ।
समय खराब है इसलिये मौन हूँ बाद में बताऊंगा मैं कौन हूँ....
हर दिन खुदको बदलने के लिए महेनत करो किस्मत की रोटी तो जानवरों को भी मिल जाती है ।
"सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!"
"अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
"जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!
संकट के समय भी यदि आपमें धैर्य, सब्र है तो समझ जाना अपने सपने को पूरा करने की और जीवन की, आधी लड़ाई आपने जीत ली है ।
▪️खुश रहने के नियम :-
1. चिंता न करें
2. घृणा न करें
3. अपेक्षा कम करें
4. सरलता से जीएं
5. दान करें
6. अच्छा करें
"अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं !
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं !!
भाग्य किसी को कुछ नहीं देता मंज़िल पाने के लिए हर दिन कर्म करना होगा फिर चाहे आपका मन हो या ना हो। सिर्फ खोखली बातें किसी काम नहीं आती ।
"कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं !
हारा वही जो लड़ा नहीं !!"
"देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं !!"
"सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !!"
"ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े
हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!"
"काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए !!"
"आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है ! आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी !!"
"नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया
बदल देते हैं !!"
"आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए !!"
"गरीब इतने बनो की हर कोई आपके साथ बैठ
सके !
और अमीर इतने बनो की जब आप खड़े हो तो
कोई बैठा न हो !!
अपनी जिंदगी से कभी नाराज मत होना क्या पता आप जैसे जिंदगी किसी का सपना हो....
"किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक
कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया
हो !!"
"अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
"लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है !!"
"लगातार मिल रही असफलताओ से निराश
नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल
देती है !!"
▪️सफल होने के नियम :-
1. हमेशा लक्ष्य पर डटे रहना .
2. आलस्य को टालना और काम करना .
3. चुनौतियों का सामना करना .
4. शक्तिशाली बनना, कमजोर नहीं .
5. किसी को किसी भी कारण कष्ट न देना .
"अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें !!"
"रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार
जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!"
"कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
"लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता !!
"निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की
राय बदल जाती है !!
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते
"अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे !!
"व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता है !
अपने जन्म से नहीं !!
"जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे पा सकता है !
तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए,
सोच तो हर कोई लेता है...
जब सो रहे होंगे सब, तब भी तुझे जाग कर पढ़ना ही होगा. बड़ा सपना तूने देखा है उसे पूरा करने के लिए तुझे दिन - रात खुद से लड़ना ही होगा...
संकट के समय यदि आप धैर्य साध लेते है, इसका सीधा सा अर्थ है, आप आधा जंग जीत गए है .
आलसी व्यक्ति का न तो भविष्य होता है और न ही वर्तमान .
मैं नहीं मानता दुनिया के तौर तरीकों को ये मेरी जिंदगी है तो जीने का अंदाज भी मेरा होगा .
जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है , जब सब मुंह फेर लेते हैं तो भगवान साथ देते है .
ऐसा कौन है, जिसमें कमी नहीं है,
आसमान के पास भी तो जमी नहीं है...
याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप लगातार अपने दिमाग में रखते है उसे आप जरूर पा सकते है ।
आपको वहीं मिलता है जिस पर आपका फोकस होता है, तो उसी पर फोकस करो जो आपको चाहिये .
कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकाम व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है .
किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से अच्छा है,
वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में इन्वेस्ट करो .
याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर आता है
तो कोई बड़ी सक्सेस जरूर आती है ।
अपने संघर्ष करने की क्षमता को बढ़ाओ,
सफलता मिलना तय है .
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छा करो ।
प्यार का भूत दिल तोड़ता है और सफल होने का भूत रिकॉर्ड
समझदारी से हर दिन लिए गए छोटे छोटे एक्शन आपको कब सफलता तक पहुँचा देंगे आपको पता भी नहीं चलेगा ।
ज़ब दुनिया आपको कमजोर समझे तो
आपका जीतना बहुत जरूरी हो जाता है .
रोग अगर इश्क़ का होगा तो बर्बाद कर देगा और
अगर किताबों का होगा तो आबाद कर देगा .
कभी यह मत सोचो कि आप अकेले हो बल्कि यह सोचो की आप अकेले ही काफी हो .
शुरू तो कोई भी कर लेता है मगर योद्धा वही है जो अंजाम तक लेकर जाये .
अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है तो किताबों से करो क्योंकि यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती .
तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए, सोच तो हर कोई लेता है .
याद रखना अपमान का बदला लडाई करके नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल होकर लिया जाता है !
एक रात में कामयाबी सिर्फ उन्हें मिलती है, जो उस एक रात के लिए कई रात जागकर मेहनत करते हैं ।
जो है उससे शुरू करें जहां हैं वहीं से शुरू करें परफेक्ट मौके का इंतजार करोड़ों सपनों को खत्म कर देता है .
ये मत सोचो कि मैं नहीं कर सकता बल्कि हमेशा ये सोचो कि मैं इसे कैसे कर सकता हूं .
जिंदगी में अगर ज्यादा कठिनाई आये तो उदास मत होना क्योंकि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिया जाता है .
हर व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में जीनियस होता है
बस आपको पता करना है वो फील्ड कौन सा है .
हर कोशिश में सफलता नहीं मिल पाती लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है .
अमीरी कि शुरुआत एक बड़े सपने से होती है बड़े सपने देखो, खूब मेहनत करो और सपनों को सच बना लो .
जो लोग समझदार होते हैं वो दूसरों से उलझने के बजाय खुद को सुधारने में वक़्त लगाते हैं .
बाद में पछतावा करने से अच्छा है एक बार जी जान लगा कर कोशिश कर ली जाये .
कामयाबी से सीख लेना अच्छा है पर उससे अच्छा है हार से सीख लेना .
▪️जल्दी सफल बनने का तरीका
1) अपना कोई भी एक इनकम स्रोत बनाओ
2) अपने काम को सबसे ज्यादा महत्व दो
3) बिजनेस की शुरुवात छोटी क्यों ना हो लेकिन जल्दी शुरुवात करो
4) जल्दी से जल्दी इन्वेस्टमेंट सीखो
5) शॉर्टकट की तरफ मत भागो
डर कहीं और नहीं बस आपके दिमाग में होता है
▪️ सफल लोगों की 7 आदतें
(1). रोज़ सुबह जल्दी उठना ।
(2). हर महीने पैसे सेव करना ।
(3). रोज़ अपने लक्ष्य लिखना ।
(4). काबिल लोगों के साथ रहना ।
(5). हर दिन बुक पढना ।
(6). हर दिन व्ययाम करना ।
(7). long term गोल बनाना ।
यदि आपका Plan काम नहीं कर रहा है तो अपना Plan Change करो अपना Goal नहीं...!
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
जो मजा खुद की कमाई से राजा बनने में है,
वो मां बाप की कमाई से राजकुमार बनने में कहां .
हर किसी के आगे झुको मत और जहां इज्जत न मिले वहां रुको मत .
आपकी इज्जत तब होती है जब आपके पास कुछ ऐसा होता है जो सबके पास नहीं होता .
सफलता का कोई मंत्र नहीं है,
यह सिर्फ मेहनत और लगन का फल होता है .
परिवर्तन से कभी ना डरें. जितना बेहतर आप खो रहे हो उससे लाख गुना बेहतर आपको जरुर मिलेगा ।
तकदीर बदल जाती है जब कोई मकसद हो वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते .
खुशियों का दौलत से क्या वास्ता,
ढूंढने वाले इन्हें धूल में भी तलाश लेते हैं .
दुनिया का डर नहीं जो तुझे उड़ने से रोके है,
बल्कि कैद है तू अपने ही नजरिये के पिंजरे में .
आये हो निभाने जब किरदार जमी पर,
कुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे ।
किसी के साथ रहो तो वफादार बनके रहो,
घोखा देना गिरे हुये लोगों की पहचान है .
Don't believe in luck, believe in hard work.
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीने में होती है . !!
लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत जबरदस्त करनी पड़ती है जबरदस्ती नहीं .
किस्मत का मारा नहीं हूं, मैं एक बार फिर से Try करूंगा, फैल हुआ हूं, हारा नहीं हूं मैं .
▪️सफलता आपसे 6 चीज़े मांगती हैं
(1). हद से ज्यादा मेहनत करना
(2). बुरी आदतों का त्याग करना
(3). संघर्ष करने की हिम्मत रखना
(4). अपने काम पर विश्वास रखना
(5). धैर्य रखने की काबिलियत रखना
(6). अपने काम के प्रति जुनून रखना
सपनों को पाने के लिए समझदार के साथ - साथ पागल भी बनना पड़ता है .
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है वही कल तुझे सफलता दिखाएगी झोंक दे खुदको इस आग में,
यहीं आग तुझे हीरा बनाएगी.!!
किस उम्र तक पढ़ा जाए और किस उम्र से कमाया जाए । ये शौक नहीं बल्कि हालात तय करते हैं ।
अगर आपकी आय का साधन केवल आपकी सैलरी है तो आप गरीबी से केवल एक कदम आगे हैं .
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी !
▪️इंटेलिजेंट इंसान बन जाओ
1). उठो - जल्दी
2). बचाओ - लगातार
3). बोलो - आराम से
4). पहनो - अच्छा
5). खाओ - तमीज से
6). सांस लो - लंबी
7). सोंचो - क्रिएटिव
8). जियो - खुशी से
9). काम करो - शांति से
10). सोओ - जल्दी
11). कमाओ - इमानदारी से
12). खर्च करो - समझदारी से
जिद करना सीखो जो लिखा नहीं है मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो
अपने आप को इतना मजबूत करलो की हर समय आपको टारगेट ही नजट अपना आए ।
सब चीजें किस्मत से नहीं मिलती कुछ चीजों के लिए काबिल बनना पड़ता है...
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है "जिनमें कोई बात होती है”
▪️सुखी जीवन के 8 मंत्र :-
1). बोलने से पहले - सुनना सीखो
2). खर्च करने से पहले - कमाना सीखो
3). लिखने से पहले - समझना सीखो
4). रिश्ते बनाने से पहले - निभाना सीखो
5). मरने से पहले - खुलकर जीना सीखो
6). रोने से पहले - किसी को हंसाना सीखो
7). पूजा करते हो तो - विश्वास करना सीखो
8). हार मानने से पहले - फिर से कोशिश करना सीखो
इस दुनिया में कुछ भी Impossible नहीं है, बस हमारा डर उसे impossible बना देता है .
यदि आपके पास कोई सपना नहीं है तो वास्तव में आप आगे नहीं बढ़ सकते .
सफलता ishq से नहीं। Risk से मिलती है ।
बीता हुआ हर लम्हा जिंदगी को समझने का एक अच्छा मौका है और आने वाला हर लम्हा ज़िंदगी को जीने का दूसरा मौका हैं |
सिर्फ मोटिवेशन से काम नहीं चलेगा,
जब तक तुम एक्शन नहीं लोगे .
▪️6 तरीके जो आपको जल्दी सफल बना सकते हैं :-
1). खुद पर इन्वेस्ट करो, मतलब सिखते रहो
2). अपना खुद का बिजनेस शुरू करो
3). शौक की चीज़े खरीदना बंद करो
4). बहाने बनाना बंद करो
5). अपने गुरु की हेल्प लो
6). जो चीज़े आपको समझ आती है वहाँ इन्वेस्ट करो
हमें लक्ष्य प्राप्त करने के वक्त सिर्फ यही सोचना चाहिए कि अगर रास्ता मिल गया तो ठीक है नहीं तो रास्ता मैं खुद ही बना सकता हूंँ...
▪️कामयाबी इन 6 चीजों की डिमांड करती है
1) हद से ज्यादा मेहनत
2) बुरी आदतों का त्याग करना
3) संघर्ष करने की हिम्मत
4) अपने काम पर विश्वास करो
5) धैर्य रखने की काबिलियत
6) अपने काम के प्रति जुनून
किसी की दो चार बातों से गुमराह मत हो जाना, अपने लक्ष्य से भटक मत जाना .
नियत अच्छी और मेहनत
सच्ची हो
कामयाबी ज़रूर मिलती है....
जिंदगी तुम्हे वो नहीं देगी
जो तुम्हे चाहिए...
जिंदगी तुम्हे वो देगी
जिसके काबिल तुम हो .
कमी वही निकालते है जिनकी बराबरी
करने की तो छोड़ो आपसे बात
करने तक कि औकात नहीं होती ।
जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना
चाहिए की अपने बच्चे का
आत्मविश्वास
बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े ।
बुद्धिमान लोग समय के बदलाव को समझ कर
तुरंत एक्शन लेते है, साधारण लोग समय के
बदलाव को नहीं समझते, फिर समय उन्हें
बरवाद करके अपने हिसाब से समझाता है
कुछ तो करो, क्या पता किस्मत मे
यही लिखा हो, "करने से ही मिलेगा"...
पढ़ने के बाद तुरंत सोने से पढ़ी हुई
चीज लंबे समय तक याद रहती है....
मंजर धुंधला हो सकता है, मंजिल नहीं
दौर बुरा हो सकता है, जिन्दगी नहीं...
कई बार मन करता है हार मान लूँ . लेकिन
बाद में याद आता है अभी तो मुझे बहुत
लोगों को गलत साबित करना है .
शुरुआत सपने
देखने से ही होती है...
मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की
चादर ओढ़ लेता है,
पर जो हारी हुई बाजी पलट देता है वही
असली शेर होता है.!
Impossible
को गौर से देखो,
वो खुद कहता है...
I m possible
बस देखने का नजरिया बदल दो
और नामुमकिन को मुमकिन करो..!!
बुरे वक्त में भी किसी से कोई
उम्मीद मत रखो, क्योंकि
समझौते शेर को भी कुत्ता बना देते
है..
लोग आपका सपना आपकी
नजर से नहीं देख सकते इसलिये अपना
प्लान लोगों को मत बताओ .
महानता कभी न गिरने में नहीं
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।
एक Topper से पूछा गया
आप कितनी देर पढ़ाई करते हो...
उसने जवाब दिया जब तक मेरे
हर दिन का बनाया गोल पूरा ना हो तब तक,
फिर चाहे उस गोल को पूरा करने में अगली
सुबह का सूर्य ही क्यों ना निकल जाए....
4 दिन के प्यार के लिए जीवन भर साथ देने वाले
माँ बाप और करियर के साथ समझौता
न करें. प्यार करना गलत नहीं है लेकीन करियर
छोड़ कर प्यार करना मूर्खता है .
कह दो किस्मत से
हम न तुम्हें कभी पुकारेंगे
न हम हारे थे ।
न हम कभी हारेंगे ।
जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे तब, ना कोई ध्यान देगा
ना कोई साथ देगा....
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है...
कुछ मत सोचो
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी....
ज़िन्दगी मिली है तो कोई मसकद रखिये,
दिन भर Mobile में Chating
करके किसी का टाइम पास बन कर वक्त
गंवाना कोई ज़िंदग़ी नहीं है .
हिम्मत और सुधर करने की नियत
हो तो इंसान बहुत कुछ सिख सकता
है ।
अगर आप
बहुत सारी मुसीबतों से गुजर रहे हो
तो एक बात हमेशा याद रखें
कि सितारे कभी
अंधेरे के बिना नहीं चमकते
सही दिशा और सही समय
का ज्ञान न हो,
तो उगता हुआ सुरज भी
डुबता हुआ दिखता है ।
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
- सोहनलाल द्विवेदी जी
खुद का best version बनो,
किसी और की copy नहीं !
“गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है…
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को…
अपनों का पता चलता है!
जिन्हे गुस्सा आता है,
वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है…
सीख रहा हूँ मैं भी,
मनुष्यों को पढ़ने का हुनर,
सुना है चेहरे पे…
किताबो से ज्यादा लिखा होता है…!”
- अमिताभ बच्चन
समय इंसान को सफल नहीं बनाता
बल्कि समय का सही इस्तेमाल ही
इंसान को सफल बनाता है .
हर कष्ट तुम्हें एक संदेश
देता है और यहीं संदेश तुम्हारा जीवन
बदल सकता है .
इंसान नहीं, उसकी सफलता बोलती है ।
जब असफलता होती है तब इंसान
लाख बोले उसकी कोई नहीं सुनता ।
मत भागो किसी के पीछे,
जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वही वापस लौट कर भी,
खुद को ज़रा कामयाब तो होने दो.!
मुझे फर्क नही पड़ता, लोग कुछ भी कहे
कहने दो अपन तो पानी हैं पानी,
जो ठहर गये कहीं तो सड़ जाएंगे,
बस बहने दो ।
हार्डवर्क आपको वहां पहुंचा देता है
जहां से भाग्य को खुद जख मारके आपका
साथ देना पड़ता है ।
मेहनत बताती है कि
परिणाम कैसा होगा,
वरना परिणाम तो
बता ही देगा
मेहनत कैसी थी
कोशिश कर, हल निकलेगा
आज नहीं तो, कल निकलेगा.
अर्जुन के तीर सा सध
मरूस्थल से भी जल निकलेगा.
मेहनत कर, पौधों को पानी दे
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा.
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे
फ़ौलाद का भी बल निकलेगा
जिंदा रख, दिल में उम्मीदों को
गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा.
कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की
जो है आज थमा-थमा सा, चल निकलेगा
जो वक़्त पर पसीना नहीं बहाते,
वो बाद में आंसु बहाते हैं ।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
अगर अपनी ज़िंदगी मे कोई काम शुरू किया है
तो उसे कभी न छोड़ना अधूरा,
जीतेगा वही जो अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा।
किसी दूसरे का टाइमपास बनने से
अच्छा अपने करियर पर ध्यान दो .
संघर्ष बिना सफलता नही मिलती.
याद रखना मेहनत की Power से
किस्मत बदलने में देर नहीं लगती .
इंतज़ार करने वाले रुके रह जाएंगे,
बहाना बनाने वाले बहाना बनाते रह जाएंगे और मेहनत करने वाले एक दिन अपनी मंज़िल तक
पहुँच जाएंगे. बहाने बनाना बंद कीजिए
आज से एक नई शुरुआत कीजिए .
हर खानदान में एक कोई होता है,
जो गरीबी रेखा को तोड़ कर
आगे चला जाता है....
भगवान करें तुम्हारे खानदान में
शुरुआत तुम करों...
बिस्तर से इतना भी प्यार मत करना कि मंज़िल
ख्वाब बन कर रह जाये.अगर ख्वाहिश
है तेरी मनचाही चीज़ पाने की, तो फिर हिम्मत
भी दिखा कुछ कर दिखाने की .
किस्मत को और दूसरों को इल्ज़ाम क्या लगाना,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी तो
हमारी होनी चाहिए।
'जिन्दगी’ का कोई रिमोट नहीं होता
उठो जागो और खुद बदलो !
ये क्या सोचेंगे, वो क्या सोचेंगे ?
दुनिया क्या सोचेगी ?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगी सुकून का;
दूसरा नाम हो जायेगी ।
अपनी किस्मत आप खुद ही बनाओगे और अगर
ऐसा नहीं कर पाए तो जीवन भर पछताओगे .
अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
एक ज़िद्दी इंसान कभी हार कर नहीं बैठता
फिर चाहे वह कितनी बार भी क्यों न हार जाए.
उसकी ज़िद्द उससे कहती है एक बार ओर कोशिश कर और इसी ज़िद की वजह से वह दुनिया में
महान सफलता हासिल करता है .
आपकी आज की
मेहनत आपके कल के सपनों
की चाबी है .
निराश मत हो यार समय खराब हो तो,
शेर का भी शिकार हो जाता है
जीवन में पछताना छोडो और
कुछ ऐसा करो की
तुम्हे छोडने वाले पछताए
घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो
जो घड़ी करती है, बस चलते रहो
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|
ख्वाहिशें लाख रखें दिल मे तो क्या..!
बात तो तब बनेगी जब हम उन ख्वाहिशों को हकीकत बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाएंगे..!!
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
आपके जीवन में कुछ ऐसे नियम होने चाहिए,
जिनसे आप किसी भी कीमत पर समझौता
नहीं करेंगे तभी आप सफल होंगे .
रात रात भर जाग कर पढना शुरु कर दो
क्योंकि किस्मत के सितारें तभी चमकेंगे
जब नींद अधूरी रहेगी ।
वक़्त पर पसीना बहा लो
वरना बाद में आँसू बहाना पड़ेगा..!
चुनौतीयो से लडना सिखो
क्योंकी वो हमे ताकतवर बनाती है !
वक़्त ने थोड़ा साथ क्या छोड़ा लोगों ने
काबिलीयत पर शक करना शुरू कर दिया !
शेर हो या हिरण
भागना तो पड़ेगा.....
जीत हो या हार मुकाबला
टक्कर का होना चाहिए
कर दिखाओ कुछ ऐसा...
दुनिया करना चाहे आपके जैसा !
उम्र थका नही सकती,
ठोकरे गिरा नही सकती...
अगर जीतने का जूनून हो तो,
परिस्थितियां भी हरा नही सकती...
अभी मत पूछो मंजिल कहां है
मगर मंजिल जरूर मिलेगी यह वादा है !
जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाओ कि
मरने के बाद भी लोग तुम्हें याद करें...
सफलता का बस एक ही मंत्र है
हमेशा सकारात्मक सोचो !
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक़्त देखकर....
कसम खाता हूं, ऐसा वक्त लाऊंगा
मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए .
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई आपके रास्ते में गड्ढा खोदे
तो परेशान मत होना,
ये वही लोग हैं जो आपको
छलाँग लगाना सिखायेंगे !
Never Give Up
जब तक हिम्मत है
हार नहीं माननी चाहिए..!
खुद के ऊपर इतना काम करो की...
लोगों को अपनी औकात
अपने आप नजर आने लगे..!
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं,
तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
बस इतना याद रखना.....
"तुम कौन हो"
और तुम्हारा मकसद क्या है...
दिल की सुनो, दिमाग से करो !
जो रास्ते के अंधेरो से हार जाते है,
वे मंजिल के उजालो कोपा नहीं सकते...
तुम्हारी जिंदगी, तुम्हारे सपने,
तुम्हारे फैसले तुम्हारे कर्म..
तो फिर दूसरा इंसान तुम्हारी हार के
लिए कैसे जिम्मेदार हो सकता है...
अगर खुद से नहीं हारे तो जीत निश्रित है !
शक ना कर मेरी हिम्मत पर
मै ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागो को जोडकर...
तुम्हें जो अच्छा लगे वही करना
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं...
जो हमेशा कहें, मेरे पास समय नहीं है .
वो व्यस्त नहीं बल्कि अस्तव्यस्त होता है .
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपना
फैसला बदल लेते हैं और कामयाब लोग
अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं।
खुद को स्पेशल समझो क्योंकि
भगवान कुछ भी फालतू
में नहीं बनाता है !
वर्ष तो हर साल बदलता है
खुद को बदलना सीखो ।
वरना कुछ नहीं बदलेगा ।
इससे पहले कि परिस्थितियां
आपकी जिंदगी की दिशा बदले
उठो, साहस दिखाओं
और अपनी
परिस्थितियों को ही बदल डालो !!
दिखावे या बिना मन के काम
करने का अर्थ है फेल होने के
लिए तैयारी करना ।
जो जितना ज्यादा बुद्धिमान होता है
वो उतना ही कम बोलता है ।
ईश्वर उसकी मदद करता है
जो अपनी मदद करता है ।
LIFE जितनी HARD होगी,
आप उतने ही STRONG बनोगे ।
आप जितने STRONG रहोंगे
LIFE उतनी ही EASY लगेगी ।
मिले ना मिले यह तो किस्मत की बात है।
हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है॥
Tags:
प्रेणादायक विचार