Rajasthan Apna Khata अपना खाता नकल कैसे देखें, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले

 Rajasthan Apna Khata अपना खाता नकल कैसे देखें, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले

अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे देखें

1.सबसे पहले Apna Khata Raj की ऑफिशियल वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in को ओपन करें.


2.राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद राजस्थान का मैप दिखाई देगा. इसमें जिला सेलेक्ट करें.

Rajasthan Apna Khata अपना खाता नकल कैसे देखें, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले  अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे देखें


3.जिला सिलेक्ट करते ही उस जिले की सभी तहसील आपको दिखाई देंगी. इसमें अपनी तहसील को सेलेक्ट करें.

Rajasthan Apna Khata अपना खाता नकल कैसे देखें, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले  अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे देखें


4.इसके बाद अपने गांव को सेलेक्ट करें.

Rajasthan Apna Khata अपना खाता नकल कैसे देखें, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले  अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे देखें


5.अब जमाबंदी नकल चेक करने के लिए विकल्प चुने, ऑप्शन में ‘खाता से’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें. फिर खाता संख्या चुने. इसके बाद ‘चयन करें’ के विकल्प को सेलेक्ट करें. जैसा नीचे दिया हुआ है.

6.आप जैसे ही खाता संख्या सिलेक्ट करेंगे, इस स्क्रीन पर जमाबंदी नकल ओपन हो जाएगी. 

1.यहाँ खसरा विवरण, 

2.रकबा विवरण, 

3.भूमि वर्गीकरण की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगा. इसमें आप खाता नकल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है.

 7.खाता संख्या के अलावा खसरा संख्या या नाम से भी जमाबंदी नकल चेक किया जा सकता है.

राजस्थान अपना खाता वेबसाइट में लोग अपना खाता नंबर या नाम डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं. 


Click Here

👇👇👇👇👇👇👇

 जमाबंदी ऑनलाइन  देखने के लिए : 



 भू नक्शा राजस्थान 2021 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ? Click here

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें.   Click here






एक टिप्पणी भेजें

🙏🙏🙏
आप का अमूल्य सुझाव देने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏 आप को ये पोस्ट कैसी लगी है ❤️

और नया पुराने