gas subsidy kaise check kare hp indane bharat
हमारे मन मे ये सवाल अक्सर आता है कि गैस की सब्सिडी हमारे एकाउंट में आ रही के नही। ये देखने के नीचे दिए गये प्रोसेस को करे के हम देख सकते है
Online सब्सिडी स्टेट्स रिपोर्ट देखने के लिए
- सबसे पहले माय एलपीजी www.mylpg.in साइट पर जाना होगा.
- जहां 3 गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे Bharat HP Indane gas . आपने जिस गैस कंपनी से कनेक्शन लिया है, सिलेंडर पर लिखा होगा उसके नाम पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जिसमें कई ऑप्शन दिखेंगे. आप online feedback वाले आप्शन पर क्लिक करें.जिसके बाद कस्टमर केयर सिस्टम का एक पेज खुलेगा.जिसमें आपको डिटेल भरना होगा। यानि अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी.
- बाद आईडी डालते ही LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी.जैसे सब्सिडी की राशि कब डाली गई और कितनी राशि डाली गई ये सारी जानकारी आपको मिल जाएंगी.यदि सब्सिडी की राशि आपके अकाउंट के बजाए किसी और के अकाउंट में जा रही है तो आप ऑनलाइन ही इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.
- अगर आपने अपना एलपीजी आईडी को अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.
Official Website : mylpg.in
indane gas subsidy kaise check kare Click here
H P gas subsidy kaise check kare click here
bharat gas subsidy kaise check kare click here
Tags:
#gas subsidy kaise check kare
#hp subsidy kaise kare
bharat gas subsidy kaise check kare #indane gas subsidy kaise check kare