Rajasthan Board Duplicate Marksheet online राजस्थान बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड

 Rajasthan Board Duplicate Marksheet RBSE Ajmer Old Marksheet Download: Rajasthan Board Duplicate Marksheet 

राजस्थान बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड


आप सही जगह पर आए है आपको पूरी जानकारी दी जाएगी

अब आप स्वयं प्राप्त कर सकते है, राजस्थान बोर्ड की संपूर्ण डुप्लीकेट marksheet और प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त करना सिख सकते है।

खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें
हम आपको हमारी इस वेबसाइट से संपूर्ण document ( marksheet , प्रोविजनल सर्टिफिकेट) प्राप्त करने तक का पूरा तरीका बिना किसी ID proff के दिखाएंगे।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने student and parents की समस्याएं जानते हुए और support करते हुए ये बड़ा फैसला आपके हित में लिया कि अब आप घर बैठे बोर्ड की मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट ( माइग्रेशन ) प्राप्त कर सकते है और डुप्लीकेट marksheet and certificate के लिए बोर्ड ऑफिस जाना आवश्यक नहीं है आपको घर के पते पर पहुंचा दिया जाएगा ( by post ).

ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड



Rajasthan board की duplicate marksheet और माइग्रेशन प्राप्त करने की या download करने की हमेसा से जरूरत पड़ती आयी है।
जब कभी स्टूडेंट से मार्कशीट और कोई अन्य डॉक्यूमेंट खोने के बाद उन्हें वापस प्राप्त करना बहुत ज्यादा कठिन सा हो जाता है। तो अब आपकी कठिनाई को ध्यान में रखते हुए आपकी सारी समस्या को राजस्थान बोर्ड  द्वारा सुलझा दिया गया है।

*इसके साथ ही आज हम आपको ये भी जानकारी देंगे की आपको अब कभी अपने पर्स में किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट या ID proof ( aadhar card, driving licence, pan card, marksheet etc.) रखने की आवश्यकता नहीं है, साथ ही हम जानेंगे की ये सब govt valid कैसे होगा।*
*आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, car, bike की RC traffic police को दिखा सकते हैं।* Click here



लगभग 40 वर्षो में राजस्थान बोर्ड से परीक्षा दे चुके करोड़ो विद्यार्थी अब अपने घर से मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपने दस्तावेज ( मार्कशीट, परीक्षा प्रमाण – पत्र, और माइग्रेशन के लिए online आवेदन कर सकते हैं, 
ध्यान रहे :– इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क ऑनलाइन अदा करना होगा ( क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, etc.)
विद्यार्थी को अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट डाक द्वारा घर पहुंचा दिए जाएंगे
उसके लिए आपको नीचे लिंक भी प्रोवाइड  करवा दी गई है




अंक तालिका या प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए –

 * आपको सर्वप्रथम यह ध्यान रखना होगा कि _ 
(1) वर्ष 2001 के बाद वाले documents आपको प्रतिदिन आवेदन के द्वारा मिल सकते हैं , इसके लिए आपको विद्यार्थी सेवा केंद्र से contect करना होगा। विद्यार्थी सेवा केंद्र की लिस्ट और उसके संपर्क नंबर हमने नीचे दे दिए है।
आवश्यक उपयोगी proof , verification के लिए ( आपका कोई भी ID proof जिस पर आप का फोटो भी होना चाहिए)

(2) इसके अलावा आप ऑनलाइन download कर सकते हैं, इसका लिंक भी हमने नीचे दे रखा है।

(3) अगर आप passout सन 2000 या इससे पहले के हो तो आपको राजस्थान बोर्ड कार्यालय में जाना होगा, इसके लिए आपको विद्यार्थी सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी।

Rajasthan board में लगभग पिछले 40 वर्षो के document सुरक्षित रखे हुए है , और ध्यान रहे राजस्थान में कुछ ही विद्यार्थी केंद्र ओपन हुए है जिसका नाम, पता, फोन नंबर लिंक दे रखी है।



डुप्लीकेट मार्कशीट या सर्टिफिकेट मंगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन यहां से करें





ऑनलाइन राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें





विद्यार्थी सेवा केंद्र की लिस्ट एड्रेस और फोन नंबर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 




ऑफलाइन राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें







एक टिप्पणी भेजें

🙏🙏🙏
आप का अमूल्य सुझाव देने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏 आप को ये पोस्ट कैसी लगी है ❤️

और नया पुराने