Pradhan Mantri Awas Yojana 2021 Online form Apply And PMAY 2021 Listप्रधान मंत्री आवास योजना 2021 ऑनलाइन फॉर्म और लिस्ट

 Pradhan Mantri Awas Yojana 2021 Online form Apply And PMAY 2021 List
प्रधान मंत्री आवास योजना 2021 ऑनलाइन फॉर्म और लिस्ट


अगर आप भी चाहते है की आपका अपना एक घर हो, और आप बहुत समय से ये कोशिश कर रहे है की आप एक अच्छा घर खरीद ले, तो अब आपका  सपना पूरा होगा, प्रधान मंत्री आवास योजना के द्वारा।

इसमें आपको करीब 2 लाख से 2.5 लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है आपके द्वारा लिए गए home loan पर, हमारे लिए एक और खुशी की बात ये है की इसका फायदा मध्यम वर्ग वाले लोग भी ले सकते है, पहले ये सिर्फ गरीब लोगो के लिए ही थी, लेकिन अब ये करीब 12 लाख प्रति वर्ष आय वाले परिवार भी ले सकते है।

इसकी शुरुआत भारत सरकार ने जून 2015 में की थी और अब तक हजारों – लाखो परिवारों ने फायदा ले लिया है, और किराए के घरों से छुटकारा पा लिया है, अगर आप भी ऐसा चाहते है तो आप आज ही इसका फायदा ले लीजिए।

पीएम आवास योजना के द्वारा कोई परिवार पहली बार खरीददार है तो उसको home loan पर ब्याज सब्सिडी मिलती है जो अधिकतम राशि करीब 2.67 लाख रूपये है, जो आप सभी के लिए बहुत फायदे मंद है।


Pradhan Mantri Awas Yojana 2021


निम्न वर्ग के परिवारों को अलग अलग तरीके से मिलेगा फायदा 

जानते है कैसे और आप किस वर्ग में आते ही और आपको कितना फायदा होगा।


आपके home loan पर ब्याज दर 9% है तो आपको 5% ब्याज ही देना होगा ।

इसके साथ ही कुछ नियम भी है,

  •   * अगर आपकी वार्षिक आय है – 
  • 6 लाख रूपये प्रति वर्ष है तो 6लाख रूपये का लोन पर 6.5% की सब्सिडी यानी 2.67लाख रूपये का फायदा।
  •   
  •    * अगर आपकी वार्षिक आय है –
  • 12 लाख रूपये प्रति वर्ष है तो 9लाख रूपये का लोन पर 4% की सब्सिडी यानी करीब 2.35 लाख रूपये का फायदा।

  •    * अगर आपकी वार्षिक आय है –
  • 12–18 लाख रूपये है तो 12 लाख रूपये के लोन पर 3% की सब्सिडी यानी करीब 2.30 लाख रूपये का फायदा।

  • इसका फायदा उन परिवार को भी मिल सकता है जो घर खरीदने की बजाए इसे खुद बना रहे है,
  • और ये लोन करीब 20 साल तक मिल सकता है।


सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको ध्यान रखनी है –


प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 का फायदा आपको कैसे मिलेगा।


बैंक , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, छोटी फाइनेंस बैंक , हाउसिंग फाइनेंस बैंक और भी बहुत  सी संस्थान इस योजना का फायदा होम बायर्स को दे रहे है, और ये आपको उसी संस्थान से आवेदन करना होगा जिस संस्थान से आप लोन ले रहे है।

आवास एवम शहरी विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दिया गया था लेकिन केंद्र सरकार का लक्ष्य है की इसको वर्ष 2022 तक हर करीब बेघर लाभार्थी को लाभ प्राप्त करवाना है और उसको घर उपलब्ध करवाना है।




Online apply –

    ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदनकर्ता स्कीम की official website पर से आवेदन कर सकता है इसके लिए उसके पास मान्य आधारकार्ड होना चाहिए।


Offline apply –

   आवेदनकर्ता कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से फॉर्म भरकर स्कीम के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। 

इस फॉर्म का मूल्य रूपये 25+GST है


PMAY में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज चाहिए।

1. आधार कार्ड

2. पत्र व्यवहार का पता

3. आय प्रमाण पत्र

4. बैंक की पासबुक

5. फोटो

6. मोबाइल नंबर


Check PMAY Urban List (With Aadhaar number) : click here

Check PMAY Urban List (Without Aadhaar number) : click here

Check PMAY-G list (with registration number) : click here

Check PMAY-G list (without registration number) : click here

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और आप इसकी योग्यता को पूरा करते हैं. तो आप स्वयं घर पर या अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर अधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं







एक टिप्पणी भेजें

🙏🙏🙏
आप का अमूल्य सुझाव देने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏 आप को ये पोस्ट कैसी लगी है ❤️

और नया पुराने